अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर समस्त विभागों के विकास कार्यों के प्रगति की एक–एक करके परियोजनावार गहन समीक्षा की। उन्होंने समस्त परियोजनाओं में संबंधित अधिकारियों को नियमित बेहतर कार्य करने और विकास परियोजनाओं में प्रगति लाकर रैंकिंग में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति, फैमिली आईडी, दिव्यांग पेंशन, मत्स्य विभाग की योजनाओं से संबंधित अधिकारियों को विशेष तौर पर बेहतर कार्य कर परियोजनाओं की रैंकिंग में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से बनाए गए तालाबों एवं अन्य तालाबों में पशु-पक्षियों के पीने हेतु समुचित पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग पेंशन के केवाईसी एवं एनपीसीआई हेतु लंबित अवशेष समस्त लाभार्थियों से संबंधित खंड विकास अधिकारी समन्वय स्थापित कर उनकी केवाईसी एवं एनपीसीआई शीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, जिससे शासन के मंशानुसार सभी पात्रों को योजना का लाभ मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने फैमिली आईडी के कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर कराए जाने तथा इस कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्यवाही भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत प्रेषित धनराशि का टेंडर के माध्यम से कार्य न कराए जाने के मामले में असंतोष व्यक्त किया तथा पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मत्स्य विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार करने तथा अधिक से अधिक जरूरतमंदों को योजना से लाभान्वित करने की निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने तथा योजनाबद्ध तरीके से विभागीय लक्ष्यों के अनुरूप शत–प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने और समय से भुगतान करने के निर्देश दिए, जिससे परियोजना की रैंकिंग खराब न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि वह पूर्ण दायित्वबोध के साथ कार्य करके लक्ष्य को नियमित पूरा रखें, ताकि रैंकिंग अपेक्षित स्तर पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों की रैंकिंग खराब पाई जाती है, उनकी जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी, जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदाई होंगे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी व बेहतर ढंग से किया जाए और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से समस्त वंचित एवं पात्र लोगों को जोड़कर उनकी समस्याओं का भी बुनियादी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सभी अधिकारी आईजीआरएस और सीएम डैशबोर्ड पर अंकित प्रगति की स्वयं देखें। इस दौरान यदि उन्हें कोई भी समस्या या शिकायत लम्बित पायी जाती है, तो तत्काल निराकरण भी करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप निदेशक कृषि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।