अंबेडकरनगर। विधानसभा उप चुनाव के दौरान मतदान स्थलों पर कोई कमी न हो, के दृष्टिगत अधिकारियों द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लिया जा रहा है। जहां मिलने वाली खामियों को तत्काल दुरुस्त कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है। इसी के क्रम में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के साथ विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के विभिन्न पोलिंग बूथों का जायजा लिया तथा प्राप्त कमियों को तत्काल सुधारने हेतु संबंधित अधिकारियों निर्देश भी दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड टांडा के प्राथमिक विद्यालय जगनपुर, प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर, प्राथमिक विद्यालय मखदूम नगर आदि में बनाए गए बूथों का निरीक्षण कर मतदान से संबंधित आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का स्वयं निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टी के रूट चार्ट के अनुसार आवागमन का रास्ता दुरुस्त हो और सभी बूथों पर फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन/प्रकाश, शौचालय तथा दिव्यांग मतदाता के लिए रैंप के साथ ही पेयजल एवं साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को अवशेष मतदाता पर्चियों के वितरण का कार्य भी घर–घर जाकर अपेक्षित समय में पूर्ण कर लेने के साथ मतदाताओं को मतदान की तिथि व समय भी अवगत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से आगामी 20 नवम्बर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर समय से पहुंचकर मतदान अवश्य करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए मतदेय स्थल पर आते समय मतदाता अपनी मतदाता पर्ची, फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य साथ में लाएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जीवंत एवं मजबूत बनाने हेतु मतदान प्रत्येक मतदाता का सर्वोपरि कर्तव्य एवं जिम्मेदारी है।
भ्रमण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्राथमिक विद्यालय जगनपुर में अध्यनरत छात्रों से ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवालों को लगवा कर तथा किताबों को पढ़वाकर उनका शैक्षिक स्तर एवं विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया तथा शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता में और भी सुधार लाने तथा छात्रों को रुचिकर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिला अधिकारी टांडा, वी डि यो टांडा साहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।