अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय के सामने सात घोड़े का बना चौराहा, पार्क तथा सड़क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया कि आने और जाने का रास्ता बना हुआ है। उन्होंने निर्देशित किया कि पब्लिक , दो पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन एक रास्ते से आए और दूसरे रास्ते से जाएं। जिससे जाम की समस्या ना हो। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी आम जनमानस सड़क पर गाड़ी ना खड़ा करें।सड़क पर कोई भी गाड़ी खड़ी नहीं होनी चाहिए। सभी गाड़ियां पार्किंग स्थल पर ही खड़ी कराई जाय। जिलाधिकारी द्वारा सड़क पर लगी दुकान को हटवाने हेतु निर्देशित किया गया और उन्होंने कहा कि सड़क पर दुकाने ना लगाई जाए।
अवगत कराना है कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह की पहल के तहत जनपद में विगत एक वर्ष में कई चौराहों का सौंदर्याकरण किया गया है। इसी क्रम में अकबरपुर दोस्तपुर मार्ग पर गौहन्ना चौराहे पर सैनिक की मूर्ति, शहजादपुर फुब्बारा तिराहे पर राम मंदिर की मूर्ति पूजन कर स्थापित की गई है, योगा पार्क , विकास भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाई गई। साथ ही साथ कलेक्ट्रेट परिसर में सजावटी लाइट लगवाई गई तथा परिसर में मधुबनी पेंटिंग कराई गई है, कलेक्ट्रेट में आए हुए फरियादियों के लिऐ प्रतीक्षा कक्ष भी बनवाया गया है।