Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने बोट से बाढ़ क्षेत्र का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने बोट से बाढ़ क्षेत्र का लिया जायजा

Ayodhya Samachar


अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी टांडा आशीष सिंह के साथ तहसील टांडा अंतर्गत हनुमानगढी घाट का निरीक्षण किया गया तथा हनुमानगढी घाट से मोटर बोट के माध्यम से थिरुआ पुल तथा माझा तक बाढ़ क्षेत्र का जायजा लिया गया, तथा संबंधित अधिकारियों को बाढ़ पूर्व तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिससे बाढ़ के दौरान वहां के निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।हनुमानगढी घाट पर सौंदर्यीकरण के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं उसे जल्द से जल्द पूरा कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। सरकारी उचित दर की दुकान मोहल्ला हनुमानगढी टांडा का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित कोटेदार से राशन वितरण के बारे में जानकारी लिया गया। कोटेदार द्वारा अवगत कराया गया कि दुकान 14 सितंबर से 13 मार्च तक प्रातः आठ बजे से 12 बजे तक , सांय काल साढ़े तीन बजे से साढ़े आठ तक तथा 14 मार्च से 13 सितंबर तक प्रातः आठ बजे से 12 बजे तक तथा सांय साढ़े तीन बजे से आठ बजे तक खुलता है। जिलाधिकारी द्वारा मोहल्ले में राशन कार्ड धारकों से राशन वितरण के बारे में जानकारी लिया गया। राशन कार्ड धारकों द्वारा अवगत कराया गया कि हम सभी को राशन समय से मिलता है। जिलाधिकारी द्वारा मंदिर के अंदर एक फ्रिज देने के लिए कहा गया है। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा द्वारा अवगत कराया गया कि हनुमानगढी घाट पर आगामी 22 जुलाई से सरयू आरती कराई जाएगी।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments