Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरआगामी त्यौहार ईद उल फितर को सकुशल संपन्न कराने हेतु धर्म गुरुओं...

आगामी त्यौहार ईद उल फितर को सकुशल संपन्न कराने हेतु धर्म गुरुओं के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में चंद्र दर्शन के अनुसार ईद उल फितर का त्यौहार मनाए जाने हेतु कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में समस्त धर्मों व धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम वर्ग द्वारा रमजान माह दिनांक 23 मार्च 2023 से मनाया जा रहा है, चंद्र दर्शन के अनुसार ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जाएगा।

सभी अधिकारी सतर्क व सजग रहें।किसी भी प्रकार की अफवाह या किसी सांप्रदायिक घटना को तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न धर्मो व धार्मिक गुरुओं से अपील किया गया कि कोई भी धार्मिक कार्यक्रम/ जुलूस अथवा पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हो। यह सुनिश्चित करें कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो, साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि छतो/भवनों पर स्थापित विस्तारक यंत्रों की आवाज परिसर से बाहर न जाए। सार्वजनिक स्थान जहां लाउड स्पीकर या लोक संबोधन प्रणाली या ध्वनि का कोई अन्य स्रोत जैसे डी0जे0 आदि उपयोग में लाया जा रहा है, में ध्वनि स्तर, क्षेत्र के लिए निर्धारित ध्वनि स्तर से अधिक नहीं होगा। सांप्रदायिक व आपराधिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए । सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने/ अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाए। किसी भी संप्रदाय /वर्ग द्वारा सड़कों पर प्रदर्शन/ भड़काऊ नारेबाजी न किया जाए, साथ ही साथ बाल राइटिंग/ बैनर /पोस्टर आदि के माध्यम से प्रतिक्रिया व्यक्त न की जाए। किसी भी प्रकार की जुलूस/ बैठके/ भड़काऊ भाषण, जिनसे अराजकता फैलने की संभावना हो, उन पर त्वरित/ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी मस्जिदों/इमामबाड़ों तथा अन्य स्थानों पर साफ सफाई, एंटीलार्वा छिड़काव, फॉगिंग, चुना छिड़काव, पेयजल की व्यवस्था हेतु नगर पालिका परिषद में समस्त अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डी पी आर ओ को निर्देश दिया गया। प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि कोविड गाइड लाइन का पालन अवश्य कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा त्यौहारों को आपस में मिल जुल मानने तथा सामाजिक सौहार्द और समरसता को बनाए रखने की अपील की। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा,समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, अधिशाषी अधिकारी,विभिन्न धर्मो के धार्मिक गुरु तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments