अंबेडकर नगर। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी तैयारियों तथा संक्रमित व्यक्तियों की जॉच के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने एवं लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड-19 रोगियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए महामारी के प्रबंधन हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ समयबद्ध रूप से पूर्ण कर ली गई है ताकि आवश्यकता पड़ने पर जन सामान्य को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी लक्षण युक्त व्यक्ति, जिनमें खाँसी, बुखार अथवा सांस लेने में कठिनाई के लक्षण पाए गए हों तो उन व्यक्तियों का एंटीजन/आर टी पी सी आर जांच अवश्य कराया जाए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि पॉजिटिव मरीजों को आवश्यकतानुसार समय-समय पर दवा उपलब्ध कराया जाए तथा निगरानी समिति के साथ निरंतर बैठक करते रहें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह, संजय कुमार वर्मा, अन्य चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।