अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शनिवार को श्रवण क्षेत्र धाम में हो रहे पर्यटन विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा भगवान श्री राम वाटिका के फिनिशिंग कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा अवशेष फिनिशिंग कार्यों के शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा श्री राम वाटिका के बगल निर्माणाधीन भगवान हनुमान जी महाराज वाटिका के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता कड़े निर्देश दिए कि कार्यों को तीव्र गति से कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह विशेष रूप से सुनिश्चित किया जाए की कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी महोदय के प्रयास से माननीय मुख्यमंत्री के प्रेरणादारी नेतृत्व में श्रवण क्षेत्र धाम में भगवान श्री राम की प्रतिमा का अनावरण किया जा चुका है इसी के क्रम में वहां पर भगवान श्री हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना का कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।