Thursday, December 19, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज परिसर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज परिसर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया औचक निरीक्षण

Ayodhya Samachar


अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा महामाया राजकीय मेडिकल कालेज सद्दरपुर,परिसर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का मौके पर पहुॅच कर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम कार्यदायी संस्था उ0प्र0 स्टेट कॉन्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन लि0 द्वारा निर्मित कराये जा रहे राजकीय मेडिकल कालेज, की सड़कों के रेनोवेशन कार्य का निरीक्षण किया गया। निर्माण इकाई के सहायक अभियन्ता अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि सड़कों के रेनोवेशन का कार्य 4800 मीटर, 50 एम0एम0 डी0वी0एम0 कार्य पूर्ण है, शेष कार्य प्रगति पर है। सड़क के दोनों तरफ इन्टरलाकिंग कार्य 1385 मीटर पूर्ण है, शेष कार्य प्रगति पर है। नाली मरम्मत का कार्य 1160 मीटर पूर्ण है, शेष कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी का रूख बहुत सख्त रहा। मौके पर उपस्थित तकनीकी अधिकारी अधिशासी अभियन्ता-ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के माध्यम से दो स्थानों से निर्मित सड़क की खुदाई कराकर जिलाधिकारी ने अपने सामने ही सैम्पल एवं सड़क की मोटाई की पुष्टि किया तथा अधिशासी अभियन्ता-ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को सड़क में प्रयुक्त हुई सामग्री की गुणवत्ता जॉच कराकर रिपोर्ट मॅगाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त निर्माण इकाई उ0प्र0 स्टेट कॉन्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन लि0  द्वारा मेडिकल कालेज परिसर में ही दूसरी परियोजना 50 शैय्या क्रिटिकल केयर ब्लाक का निर्माण कार्य जिसकी स्वीकृत लागत 16 करोड़.62 लाख है का भी मौके पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय निर्माण इकाई के सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि यह परियोजना वर्ष 2023 में स्वीकृत है। कार्य पूर्ण किये जाने की लक्षित तिथि मार्च-2025 है। निरीक्षण के समय बताया गया कि 47 मजदूर मौके पर कार्य कर रहे है। परियोजना हेतु अभी केवल 2.76 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है। कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कालेज परिसर में ही निर्माणाधीन परियोजना नर्सिंग कालेज का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस कार्य की कार्यदायी संस्था उ0 प्र0 राजकीय निर्माण निगम, इकाई लखनऊ है। मौके पर उपस्थित प्रभारी परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम बी0वी0 निरंजन द्वारा अवगत कराया गया कि इस परियोजना की स्वीकृत लागत 20.82 करोड़ है। अब तक 3.75 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है। मौके पर मुख्य भवन की आर0सी0सी0 कार्य प्लिंथ लेबल तक पूर्ण है, अग्रेतर कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही परियोजना की ड्राईग एवं डिजाईन की ब्रीफिंग ली गयी तथा मौके पर ही कालम एवं कमरे के साईज की नाप कराई गयी। अधिशासी अभियन्ता-ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को परियोजना के सम्बन्ध में गुणवत्ता जॉच हेतु निर्देशित किया गया। निर्माण इकाई को निर्देशित किया गया कि परियोजना की भौतिक प्रगति अत्यन्त कम है। निर्धारित माईलस्टोन एवं पाई चार्ट के अनुसार निरन्तर शिफ्ट वाईज श्रमिकों की मात्रा बढ़ाते हुए निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाय, जिससे परियोजना ससमय पूर्ण होकर जनोपयोगी बन सके। उक्त क्रम में ही परिसर में ही स्थित मरचरी हाउस का भी निरीक्षण किया गया। आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज को मौके पर ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज, अधिकारी अधिषासी अभियन्ता-ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अनुपम कुमार सिंह संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी आदि अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments