अम्बेडकर नगर। प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में जिले ने सितंबर माह में भी प्रदेश के 75 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर आइजीआरएस पोर्टल पर सितंबर माह में प्राप्त शिकायतों का विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने तत्परता से निस्तारण किया। शिकायतों का समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण किए जाने के फलस्वरुप प्रदेश सरकार द्वारा की जाने वाली प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारियों के कार्य कुशलता के परिणाम स्वरूप इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनपद को प्रदेश की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जनपद आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवम् मानक के अनुरूप निस्तारण सुनिश्चित करते हुए विगत दो माह से प्रथम स्थान पर बना हुआ है। वर्ष 2024 में माह जनवरी, फरवरी, जून, अगस्त व सितंबर में जनपद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि आइजीआरएस पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण आगे भी सभी अधिकारी इसी प्रकार पूर्ण गंभीरता से मानकों एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें, ताकि जनपद नियमित प्रदेश रैंकिंग में प्रथम स्थान पर बना रहे।