Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिले को मिली शिक्षा से जुड़ी बडी सौगात, 23करोड से नरहरपुर में...

जिले को मिली शिक्षा से जुड़ी बडी सौगात, 23करोड से नरहरपुर में खुलेगा मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय

0
6
ayodhya samachar

अम्बेडकर नगर। जिले के भीटी विकासखंड अंतर्गत नरहरपुर में मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय खुलेगा, जिसमे कक्षा एक से लेकर 12 तक के छात्र छात्राओं को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पढ़ाई होगी ,जिसमें शासन द्वारा 23 करोड़ 59 लाख से बनने वाले इस विद्यालय की प्रथम किस्त 11 करोड़ 79 लाख 95 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त भी कर दी गई है, जल्द ही इसका निर्माण भी शुरू होगा।
एमएलसी डॉक्टर हरिओम ने मुख्यमंत्री से मिलकर मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय खोले जाने की मांग की थी जिसको लेकर शासन ने भी स्वीकृति प्रदान कर दी तथा इसी माह में 7 एकड़ जमीन पर मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय निर्माण शुरू होने की संभावना भी है। जमीन का चयन नरहरपुर ग्राम पंचायत में किया जा चुका है। वही एमएलसी हरिओम पांडे ने मुख्यमंत्री का कंपोजिट विद्यालय की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। भवन निर्माण के लिए यूपीपीसीएल अयोध्या यूनिट को दी गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here