मिल्कीपुर,अयोध्या। प्रधान पति व साथियों के विरुद्ध कार्रवाई पर अड़े ग्राम विकास/ पंचायत अधिकारी संगठन का धरना प्रदर्शन मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय पर तीसरे दिन भी जारी है। धरना दे रहे संगठन के ब्लाक अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि धरना का आज तीसरा दिन है अभी तक पंचायत सचिव के साथ हुई अभद्रता व मारपीट मामले में प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई है। कार्रवाई न होने पर सोमवार से विकास भवन मुख्यालय पर जिले के सभी पंचायत सचिवो के साथ धरना दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बीते 23 नवम्बर को पलिया मुतालके कुचेरा के ग्राम पंचायत अधिकारी सूरज सिंह व उनके ड्राइवर के साथ ग्राम प्रधान वंदना सिंह के पति विजय सिंह व उनके साथियों ने मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सचिव के ऑफिस/आवास के बाहर गाली गलौज व मारपीट की गई थी।
प्रकरण में पीड़ित द्वारा कार्रवाई के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र इनायत नगर पुलिस को दिया था परंतु कार्रवाई नही हुई। जिससे नाराज ग्राम विकास अधिकारी संगठन ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन शुरू किया था जो शनिवार को तीसरे दिन जारी है। संगठन के इस धरना प्रदर्शन को जिले के विकास खण्ड के कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त है हैरिंगटनगंज ब्लाक में संगठन के अध्यक्ष मुकेश मौर्य तथा अमानीगंज में घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार से ही विकास खण्ड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय पर चल रहे धरना प्रदर्शन में हंसराज, दीपेंद्र सिंह,अभिषेक, मिथिलेश, राहुल ,आशीष मिश्रा, राजेन्द्र यादव,ज्योति यादव, हरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।