जलालपुर अंबेडकर नगर। सरकारी जमीन को आबादी लिखकर बेचने के मामले मे उपजिलाधिकारी ने कडा़ रुख अख्तियार करते हुए राजस्व टीम को भेजकर रिपोर्ट मांगा है तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही को कहा। प्रकरण मालीपुर थानाक्षेत्र के ताहापुर ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 411 बंजर खाता में दर्ज है। इसी जमीन को गांव निवासिनी सिंगारी देवी ने 17 दिसंबर 22 को प्रेमा देवी को पांच लाख 50 हजार रुपए में सौ रुपए स्टांप पर इकरारनामा लिख बेंच दिया। कागजात में जो चौहद्दी लिखी गई है वह इसी बंजर खाता की है।बीते जुलाई माह में प्रेमा देवी के परिवार ने इस पर निर्माण कार्य शुरू किया तो गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। लेखपाल की जांच में एग्रीमेंट शुदा जमीन बंजर खाता की मिली। लेखपाल ने विपक्षी को कब्जा दखल से रोकते हुए इस पर पूर्व में निर्मित स्थाई और अस्थाई निर्माण को हटाने के लिए तहसीलदार अदालत में वाद दायर कर दिया।इस दौरान विपक्षी ने हैंडपंप कई फीट बाउंड्रीवाल समेत अन्य निर्माण कर लिया।