अयोध्या। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की तरफ से शहर के प्रमुख चौराहों पर खाद्य विभाग के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की होर्डिंगस लगाई गई है। इसी को लेकर सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने कहा कि आयुक्त महोदय की तरफ से एक आदेश जारी किया गया था उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में जो भी सरकार की योजना खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की है। उनकी होल्डिंग तैयार करवा कर शहर के प्रमुख चौराहे पर लगाई जाये। उसी के अंतर्गत नगर निगम के प्रमुख चौराहे पर 20 होल्डिंग लगाने का आदेश हुआ था। उसी के निर्देशन में संयुक्त खाद्य आयुक्त के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराहों पर सरकार की योजनाओं का सुरक्षा औषधि प्रशासन की 20 होर्डिंग लगाई गई है। इसका मेन उद्देश है ईट राइट मेला है या ईट राइट कैंपस व ईट राइट भोग है इन्हीं सब चीजों से संबंधित होर्डिंग्स में पोस्टर छपवा आ गए हैं। ताकि लोग देखकर जागरुक हो और फूड सेफ्टी के नियमों का पालन करें और स्वास्थ्य व सुरक्षित रहें। वहीं संयुक्त खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने सभी से अपील किया है कि गर्मी का मौसम आ गया है। सभी लोग ताजे चीजों का इस्तेमाल करें। खाने वाली बासी चीजों का इस्तेमाल ना करें। फल या सब्जी जो भी ले उसको पहले पानी में अच्छी तरह धोएं उसके बाद ही इस्तेमाल करें।