जलालपुर अम्बेडकरनगर। गांव का आम रास्ता बंद किए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है । पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से ग्रामीण कभी भी तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर सकते हैं। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर दुबे गांव का है। जहां ग्रामीणों के निकास के लिए एक 40 वर्ष पुराना आम रास्ता है जिस पर लगभग 35 साल से खडंजा लगा हुआ था । जिस पर गांव के कुछ विपक्षी उस खडंजे को उखाड़ कर बाधित कर दिये और ग्रामीणों द्वारा मना किए जाने के बाद विपक्षी अमादा फौजदारी हो जाते हैं । इसके बाबत ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम प्रधान शीला का कहना है कि इस रास्ते से तमाम लोग आते जाते हैं लेकिन विपक्ष दबंगई और सर कसई के बल पर रास्ते को बंद कर दिया है। जिससे लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है । जबकि इस पर लेखपाल भी रिपोर्ट लगा चुके हैं नवीन परती की जमीन है जिसमें से आम रास्ता निकला हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है जब कोई कर्मचारी वहां माप करने करने जाता है तो उसे विपक्षी अभद्रता करने लगते हैं जिससे कोई कर्मचारी जाने का साहस नहीं कर पा रहा है । ग्राम प्रधान शीला देवी ने यह भी बताया कि सुनवाई ना होने से कभी भी ग्रामीण एकत्र होकर जलालपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर सकते हैं । मालीपुर थाने में विपक्षियों के विरुद्ध रास्ता अवरुद्ध किये जाने का शिकायती पत्र दिया गया लेकिन मालीपुर पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं किया। जिससे विपक्षियों के हौसले बुलंद है इस मामले में विपक्षियों ने सुलहनामा भी किया था कि किसी प्रकार से रास्ते को बंद नहीं किया जाएगा सुलहनामा के बावजूद भी विपक्षी ने रास्ते को बंद कर दिया है