आलापुर अंबेडकर नगर। थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम शंकरपुर तप्पा हवेली निवासी युवक रोजगार के सिलसिले में मुंबई गया था जहां सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई शव घर पहुंचने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
मालूम हो थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत शंकर पुर तप्पा हवेली गांव निवासी अरविन्द यादव पुत्र पुरंदर यादव उम्र लगभग 27 वर्ष रोजी रोटी की तलाश में मुम्बई गए हुए थें। विगत 18 दिसम्बर को मलाड रोड़ मुम्बई में बाईक से जोरदार टक्कर लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गये घायल अवस्था में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां 26 दिसम्बर को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। मृतका की पत्नी पूजा यादव, मां राधिका देवी भाई अनुप यादव, राजेश यादव का रो रोकर बुरा हाल है मृतक का 5 माह का अबोध बेटा भी है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मित्रसेन, निराला, मुकेश यादव,स्वामीनाथ पांडेय आदि ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और शव का अंतिम संस्कार कम्हरिया घाट पर किया गया।