अयोध्या। झुनझुनवाला ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन का वार्षिकोत्सव गुरूवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि असिस्टेन्ट सिटी मजिस्ट्रेट अंशिका दीक्षित रही। मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरूआत की गई। महाविद्यालय की डायरेक्टर डेवलपमेण्ट मीनाक्षी मोदी ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यअतिथि का स्वागत किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गणेश वन्दना महाविद्यालय के छात्राओं रिया, मुस्कान, रोशनी, द्वारा प्रस्तुत की गई। रामायण कार्यक्रम की प्रस्तुति ने बच्चों एवं दर्शकों का मन मोह लिया। राम के रूप में अंश सिंह और अस्मित पाण्डेय, सीता के रूप में आकृति पाण्डेय, सृष्टि, रावण के रूप में शिवांश पाठक, हनुमान के रूप में हरि कृष्ण, एवं लक्ष्मण के रूप में अतुल तिवारी, एवं रत्नेश शुक्ला, ने अपनी प्रस्तुति दी।
डायरेक्टर डेवलपमेण्ट ने कहा कि मुझे यह खुशी है कि यह महाविद्यालय पूर्वांचल का अग्रणी महाविद्यालय है हमारी सोच है कि बच्चे पढ़ने के साथ साथ नृत्य गायन वादन की कला कौशल में भी महारत हासिल करके इस संस्थान के छात्र आने वाले टी. वी. चैनलों में एवं देश के कोने कोने में शिक्षा एवं कला कौशल का परचम लहरा रहे है।
कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के चेयरमैन लक्ष्मी कान्त झुनझुनवाला एवं उनकी पत्नी नैना झुनझुनवाला, भागीरथ पचेरीवाला जी, संस्थान के निदेशक गिरजेश त्रिपाठी, पालीटेक्निक प्राचार्य आशुतोष त्रिपाठी, प्राचार्या डॉ० सरिता मिश्रा, महाविद्यालय के अन्य शिक्षक विमल सिंह यादव, राजा कौशल, सुनील आनन्द, उर्वशी श्रीवास्तव, माला खत्री, डॉ० पूर्णिमा तिवारी, डॉ० विभा तिवारी, श्याम भरत पाठकू आदि प्रवक्ता गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका सुश्री हुमा अफरोज एवं डॉ० अनुराधा शुक्ला द्वारा की गई ।