कुमारगंज, अयोध्या। नगर पंचायत कुमारगंज के सभासदों ने विकासकार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बुधवार को होने वाली सामान्य बोर्ड बैठक का लिखित रूप से सामूहिक बहिष्कार कर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कुमारगंज को 6 मांगों का ज्ञापन सौंपा है। नगर पंचायत के सभी 13 वार्डों में सभासदों द्वारा अपने वार्ड के विकास हेतु दिए गए प्रस्ताव एवं अन्य समस्याओं का समाधान शासन स्तर से कराएं जाने की मांग की है। सभासदों ने मांग की है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए सभी विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं मानक की जांच निष्पक्ष जांच समिति द्वारा कराई जाए, दैनिक कार्यों में जैसे- प्रकाश व्यवस्था, सफाई एवं पेयजल व्यवस्था एंटीलार्वा, कीटनाशक दावों का छिड़काव, शीत लहर में किए गए अलाव की व्यवस्था, वार्डों में चूना छिड़काव आदि कार्यों पर शासन द्वारा जारी किए गए धनराशि का वार्ड वाइज सभी सभासदों को उपलब्ध कराया जाए। वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए कार्य एवं भविष्य में होने वाले विकास कार्यों का एस्टीमेट वार्ड सभासद को उपलब्ध कराया जाए। विकास कार्य शुरू होने से पहले, नगर पंचायत कुमारगंज की सामान्य बोर्ड बैठक प्रत्येक माह होना सुनिश्चित करें जिससे नगर के सभी वार्डों की समस्याओं को सभासदों द्वारा समय-समय पर अवगत कराया जा सके। पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में दिए गए उन प्रस्ताव जिनका प्राक्लन अभी तक नहीं बनाया गया है या स्वीकृति नहीं हुआ है उन्हें तत्काल निरस्त करें इन छह विन्दुओ की मांगो का निस्तारण जब तक नहीं किया जाता है तब तक हम सभी सभासद नगर पंचायत में होने वाली बोर्ड बैठक में शामिल नहीं होंगे।
सभासदों ने कहा कि ज्ञापन की एक- एक प्रति एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या और उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर को भी सौंपा जायेगा। अधिशासी अधिकारी कुमारगंज संजय शुक्ला ने बताया कि नगर क्षेत्र के 10 सभासदों ने 6 विन्दुओं का एक ज्ञापन सौंपा है जल्द ही निस्तारण कराया जाएगा। बैठक बहिष्कार का ज्ञापन सौंपने में शामिल सभासद सूरज कुमार, नीता, जग प्रसाद, जयचंद्र, रामतेज पाल, रवि प्रकाश सिंह, माया देवी, राज यादव, रंजीत कुमार, रामावती शामिल रहीं।