आलापुर अंबेडकर नगर। विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत विद्यालयों में नियुक्त रसोइयों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से उन्हें तमाम कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है। मालूम हो रसोइया संघ के ब्लाक जहांगीरगंज अध्यक्ष अशोक की अध्यक्षता में देवरिया विद्यालय प्रथम में रसोइयों की बैठक की गई। बैठक में रसोइयों ने बताया कि हम लोगों का मानदेय तीन महीने से नहीं आया है ऐसे में हम रसोइयों को अपनी गृहस्थी चलाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है यदि मानदेय नहीं मिलता है तो हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। बैठक में ब्लाक जहांगीरगंज अध्यक्ष अशोक ने रसोइयों की समस्याओ की सूची खण्ड शिक्षाधिकारी संतोष पाण्डे को देकर इस समस्या के निराकरण की मांग की । खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष पांडेय ने बताया कि सम्भवतः जनवरी के अंत तक रसोइयों का मानदेय का पैसा उनके खाते में आ जाएगा। बैठक में मीरा देवी, जिलेबा, गीता, पुष्पा, द्रौपदी, अनीता,प्रतीक्षा आदि रसोइया उपस्थित रही।