आलापुर अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बभनपुरा मार्ग पर पिकिया नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य पूरा न होने का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब है कि विगत दो वर्ष पूर्व बना पुल पहले ही साल में टूटकर नदी में बह गया था। चर्चा थी कि घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग हुआ था। काफी पत्राचार होने के बाद इसका निर्माण पुनः शुरू हुआ लेकिन कार्यदाई संस्था के मनमानी की वजह से यह पुल नहीं बन सका। जिसकी वजह से आसपास के दर्जनों गांव का एकमात्र रास्ता होने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है। इस रास्ते से दिन भर में सैकड़ो की संख्या में गाड़ियां और स्कूली बच्चे पैदल साइकिल सवार गुजरते हैं। कुछ दिनों से इसमें नाव का संचालन हो रहा है। जिससे दो पहिया वाहन साइकिल और स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। इस जोखिम भरे रास्ते को पूरा करने में कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा? इसको बताने वाला ना तो कोई अधिकारी है न कार्यदाई संस्था है।