Saturday, April 5, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यास्वच्छ अयोध्या की परिकल्पना बिना सफाई मित्रों की तपस्या के है बेकार...

स्वच्छ अयोध्या की परिकल्पना बिना सफाई मित्रों की तपस्या के है बेकार – महापौर


अयोध्या। नगर निगम अयोध्या द्वारा सफाई मित्रों की क्षमता संवर्धन हेतु कार्यशाला व सम्मान समारोह रामकथा पार्क में आयोजित किया गया। अभिनंदन कार्यक्रम की शुरूआत महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने सफाई मित्रों के पैर धुल कर किए। महापौर तथा नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था टीईआरआई ग्रुप के डॉ0 सुनील पाण्डेय, चिन्तन इनवायरमेन्टल ग्रुप की भारती चतुर्वेदी, मिशन ग्रीन अयोध्या के धनंजय पाण्डेय एवं आईटीसी टीम को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

 महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा में पच्चीस लाख लोग चौदह कोसी परिक्रमा में 35 लाख परिक्रमार्थी, दस लाख श्रद्धालुओं का कार्तिक पूर्णिमा स्नान इस सब भक्तों को स्वच्छ व सुन्दर अयोध्या की छवि प्रस्तुत करना नगर निगम के 3000 सफाई कर्मियों की बदौलत है। दीपोत्सव में 27 लाख दीपकों को समय के साथ व्यवस्थित करना हो। इन सभी कार्यों के लिए सभी सफाई मित्र अभिनंदन के पात्र हैं। अयोध्या को विश्व की सबसे सुंदरतम नगरी बनाने की परिकल्पना बिना सफाई मित्रों की अनवरत तपस्या के बेकार है। उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार अपने सफाई मित्रों के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाता है। सफाई कार्य को सुगम बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनें निगम द्वारा ली गई हैं।

                  नगर आयुक्त ने कहा कि अयोध्या धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी है। यहाँ पर लाखों की संख्या में दैनिक रूप से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। अयोध्या स्वच्छ एवं सुन्दर नगरी के स्वरूप में प्रदर्शित हो यह हम सभी का प्रयास है। इस महाभियान में आमजन को भी अपनी सहभागिता से अयोध्या को बेहतर स्वरूप प्रदान करना है। स्वच्छता के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली संस्थाओं का प्रयास सराहनीय है। सफाई मित्रगण के क्षमता संवर्धन से इनकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।

समारोह में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, वागीश कुमार शुक्ला, शशि भूषण राय, सुमित कुमार, जोनल अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, गुरू प्रसाद पाण्डेय, सौरभ नाथ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी राममणि शुक्ला, पार्षद जय नारायण, विजेंद्र सिंह, अनुज दास, राजेश गौड़, विनय जायसवाल, अंकित त्रिपाठी, रामशंकर निषाद, रिशु पांडेय, महेंद्र शुक्ला, चंदन सिंह, धर्मेन्द्र मिश्रा, सुनील यादव, अनिल सिंह मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार झा, कमल कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विजयेन्द्र वर्मा, देवी प्रसाद शुक्ला, राकेश कुमार मौर्या, गीता मौर्या सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व सफाई मित्रगण उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments