जलालपुर, अम्बेडकरनगर। जेल से छुटकर आया आरोपी पीड़ित के घर पहुंचकर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा था। सूचना पर पहुची जैतपुर पीआरवी पुलिस ने आरोपी के बजाय पीड़ित के साथ ही मारपीट करते हुए अभद्रता किया है। मामला जैतपुर थानाक्षेत्र के नसीरपुर का है।
बीते मंगलवार रात करीब 9.30 बजे गांव निवासी रामबूझ दूबे के यहाँ पडोसी सुभाष दूबे उर्फ रुदल गाली गलौज देते हुए मारपीट पर अमादा हो गया जिसकी सूचना डायल112 पर देने के बाद पहुँची कटका पीआरवी के सामने ही गाली गलौज देने लगा। मोटरसाइकिल से पहुंची कटका पीआरवी असहाय होकर पीडित को समझा बुझाकर वापस चली गई।पीआरवी के जाने के पश्चात पुनः पीड़ित को हाथ मे लाठी डंडा लेकर गाली गलौज व धमकी देने लगा। दोबारा पीड़ित की सूचना पर पहुंची जैतपुर पीआरवी ने पहले शिकायत कर्ता का नाम पूछा पीड़ित रामबोध दुबे जब पुलिस के पास पहुंचे तत्समय डायल 112 पर तैनात एक पुलिस कर्मी गलत सूचना का आरोप लगाते हुए पीड़ित की पिटाई शुरू कर दिया। पुलिस कर्मी के मारपीट से पीड़ित राम बूझ दूबे का चश्मा टूट गया कान में थप्पड़ मारने के कारण कान में दर्द शुरू हो गया। मारपीट से पीड़ित बेहोश हो गया इनके वावजूद पीआरवी पीड़ित को जबरिया गाड़ी पर लादने लगा। घर के परिजनों व पड़ोसियों के विरोध के बाद 112 डायल पुलिसकर्मी वहाँ से चले गए। पीआरवी कर्मियों के इस रवैये से पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है। पीड़ित रामबूझ दूबे डायल 112 पुलिसकर्मियों की शिकायत थानाध्यक्ष जैतपुर से की है। थानाध्यक्ष गुड्डू जोशी ने कहा कि मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।