Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपुलिस कर्मियों की सुस्ती लुट रही है बस्ती

पुलिस कर्मियों की सुस्ती लुट रही है बस्ती


जलालपुर अम्बेडकर नगर। सम्मनपुर पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरो के हौसले बुलंद है, वही ग्रामीणों मे दहशत का माहौल व्याप्त है। जिससे लोगों का रात मे सोना दुश्वार हो गया है। चोरो द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं का अंजाम देने के बाद पुलिस की चौकसी व रात्रि गश्त की पोल खोल रही है । एक सप्ताह के अंदर चोरों द्वारा चार चोरी की घटनाओं का अंजाम दिए जाने से लोगों में भय व्याप्त है लेकिन पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पा रही है। चोरों का आतंक मौजूदा समय में लोगों को खूब सता रहा है, लेकिन पुलिस कुछ भी करने में नाकाम साबित हो रही है, जिससे पुलिस की कार्य शैली पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई है। बताते चलें कि बीते 16 अप्रैल को सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बडेपुर गांव में स्थित मंदिर से अज्ञात चोर मंदिर में लगे घंटे व साउंड आदि को उठा ले गए थे इस मामले मे गांव निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर दिया जबकि चोर अपनी बाइक छोड़कर भाग गए थे लेकिन आज तक पुलिस उस बाइक को लेने तक नहीं गई।  इसी कड़ी में रविवार को माजीसा गांव के हिलालपुर पुरवा निवासी ओंकार तिवारी के घर बारात विदा होने के पश्चात रात में चोर घर में घुस गए और उनके यहां से लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चुराकर भाग जाने में सफल हुए। दूसरी घटना सोमवार का है। जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा दो घरों मे चोरी की घटना का अंजाम दिया गया थाना क्षेत्र के कहरा सलेमपुर गांव निवासी अशोक कुमार गौतम के घर शादी थी बारात विदा होने के बाद लोग रात में भोजन करके  सो रहे थे तभी चोर मौके का फायदा उठाते हुए घर के बगल शौचालय के जरिए घर में घुस गये और घर में घुसकर 45000 रुपए व लाखों की आभूषण चुरा लिये इसी ही रात थाना क्षेत्र के भौसिमपुर गांव में बारात विदा होने के बाद परशुराम प्रजापति के घर में घुस चोर घुस गये जहां से एक लाख रुपए की अधिक  के जेवरात व 30 हजार रुपए उठा ले गये।इस तरीके से लगातार हो रही चोरी से लोग भयभीत है कि अगला निशाना इन चोरों का कौन होगा। चोरियों पर अंकुश न लगा पाने से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments