मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय धनेठी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य पर्यवेक्षक द्वारा अपने तैनाती स्थल पर अपने पद के अनुरूप कार्य न करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर के लिपिक का कामकाज देख रहे थे। जिसकी शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वरिष्ठ सहायक सीएससी मिल्कीपुर द्वारा किए जाने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है।
उन्होंने वरिष्ठ सहायक का काम काज देख रहे चर्चित स्वास्थ्य कर्मी दुर्गा प्रसाद यादव को लेखा एवं अधिष्ठान सहित अन्य लिपिकीय कार्य तत्काल प्रभाव से सीएचसी पर तैनात वरिष्ठ सहायक शशि भूषण तिवारी को हस्तगत कर दिए जाने के आदेश दे दिए हैं। मामले में वरिष्ठ सहायक शशि भूषण तिवारी द्वारा सीएचसी पर वरिष्ठ सहायक के रूप में तैनाती के बावजूद भी पटल का कोई भी कामकाज सीएचसी अधीक्षक डॉ अहमद हसन किदवई द्वारा उनसे नहीं कराया जा रहा था।
समस्त कार्य स्वास्थ्य पर्यवेक्षक दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा संपादित किया जा रहा था। मामले की शिकायत के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय राजा ने क्षेत्रीय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिल्कीपुर डॉ अंसार अली से कराया था जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद सीएमओ द्वारा सीएचसी अधीक्षक मिल्कीपुर को आदेश देते हुए अन्यथा की दशा में प्रतिकूल कार्यवाही के लिए आगाह कर दिया गया है। बता दें कि सीएमओ द्वारा विगत कई बार सीएचसी के निरीक्षण के दौरान भी उक्त अनियमितता पाए जाने के बाद कड़ा रुख अख्तियार किया गया था और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शहीद सीएचसी अधीक्षक को फटकार भी लगाई थी। इसके बावजूद भी 9 वर्षों से जमे अधीक्षक एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के कान में जूं नहीं रेंगी थी।