जलालपुर अंबेडकर नगर। नियम विरुद्ध तरीके से टेंडर जारी करने वाले सेवानिवृत अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध जल्द ही मुकदमा होगा। नगरपालिका द्वारा अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध कुछ खामियो के चलते गुरुवार को मुकदमा पंजीकृत नही कराया। गौरतलब है कि जलालपुर नगरपालिका में तैनात अधिशासी अधिकारी ने सेवानिवृत होने के बाद अपने चहेते ठेकेदार को नाजायज फायदा पहुंचाने के लिए जहां आचार संहिता में उच्च न्यायालय के आदेश को दर किनार कर लगभग दो करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया था। टेंडर जारी होने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने सेवानिवृत्त अधिशासी अधिकारी को सभी दस्तावेज के साथ तलब किया था और नियम विरुद्ध टेंडर को निरस्त कर दिया था।इतना ही नहीं इनका अप्रैल माह का वेतन रोकने का आदेश दिया था।टेंडर निरस्त करने के बाद जिलाधिकारी ने बीते सोमवार को चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को गोपनीय पत्र भेज कर सेवानिवृत्त अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही का आदेश दिया था। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सेवानिवृत्त अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना था परन्तु कुछ खामियो के चलते मुकदमा दर्ज नही हुआ लेकिन शुक्रवार को इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने का पूरी उम्मीद है।