जलालपुर अंबेडकरनगर। बीती रात पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना का सीसी टीवी फुटेज पुलिस ने लेकर जांच पडताल किया तो सारी हकीकत सामने आ गयी। फुटेज में दो युवक हाथ में राड अथवा डंडा लेकर पंप पर आते है और कार्यालय में लगे शीशा आदि को तोड़ना शुरू कर देते है। इन युवकों को जानकारी है कि पेट्रोल पंप पर सीसी टीवी कैमरे लगे हैं। तोड़फोड़ के बाद एक युवक अंदर घुसा और डीबीआर के बजाय एक अन्य बॉक्स लेकर फरार हो गया। सीसी टीवी फुटेज में घटना लूट के बजाय तोड़फोड़ की प्रतीत हो रही है। पेट्रोल पंप मालिक विनय चौधरी ने असलहा के बल पर 7 से 8 अज्ञात के विरुद्ध लूट की तहरीर दी।घटना बीते शनिवार रात को कोतवाली के जोलहापुर स्थित एमपीसी पेट्रोल पंप की है। बीते शनिवार रात 10 बजे के करीब पैट्रोल पंप पर दो दबंग युवक हाथ में डंडा राड आदि लेकर पहुंचते सीसी टीवी में दिख रहे है।युवक कार्यालय में तोड़फोड़ कर रहे है। कुछ सेकेंड की तोड़फोड़ के बाद एक युवक हाथ में डीबीआर जैसा बॉक्स और डंडा लेकर दूसरे युवक के साथ बाहर निकल जाता है। तोड़फोड़ के दौरान पेट्रोल पंप का कोई कर्मचारी कमरे से बाहर नहीं निकला। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक द्वारा दी गई तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध लूट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।लूट की घटना सीसी टीवी फुटेज में फर्जी मिली। आगे की कार्यवाही की जा रही है।