जलालपुर अम्बेडकर नगर। बीती रात एक चारपहिया वाहन पर सवार आधादर्जन दबंगो ने बाइक से जा रहे युवक को टक्कर मार कर गिरा दिया और बाइक को वाहन पर लाद के उठा ले गये। पीड़ित युवक ने 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारपहिया वाहन व बाइक बरामद कर लिया है। घटना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर भी दिया है। कटका थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी प्रदीप उर्फ पवन ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह डेकोरेशन का काम करता है। शुक्रवार देर शाम वह अपने दोस्त दुर्गेश निषाद के साथ घर वापस आरहा था। इसी बीच दुल्हूपुर के समीप उस की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया और वह पैदल गाड़ी लेकर जा रहा था। तभी पीछे से आयी चारपहिया इनोवा गाड़ी जिस पर गोरखपुर जनपद का नंबर था उसे टक्कर मार दिया जिस से वह गिर गया। पीड़ित ने बताया कि गिरने के बाद चारपहिया वाहन चालक उस से उलझ गया और धमकी देते हुए उस की बाइक अपनी गाड़ी में लाद लिया और फरार हो गये। पीड़ित ने 112 पर फोन किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजगवा ढकवा गांव से एक शादी समारोह से उक्त वाहन और लादी गयी बाइक बरामद किया। जब कि उस पर बैठे लोग फरार हो गये। बताया गया कि उक्त दबंग आजमगढ जनपद से मजगवा ढकवा गांव में बारात आये थे। कटका थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मोहन यादव पुत्र फूलचंद यादव निवासी खानपुर शुक्ल थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।