आलापुर अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम कल्यानपुर में जमीनी विवाद को लेकर स्थलीय निरीक्षण करने आए नायब तहसीलदार टांडा के सामने ही दबंगों द्वारा दूसरे पक्ष को बुरी तरह मार पीट कर घायल कर दिया गया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मालूम हो पीड़ित द्वारा डायल 112 एवं थाने की पुलिस सत्येन्द्र कुमार यादव, धनंजय सिंह के पहुंचने पर किसी तरह नायब तहसीलदार द्वारा स्थल निरीक्षण एवं बयान दर्ज किया गया। मामले की जानकारी नायब तहसीलदार टांडा द्वारा थाने पर दी गई और फिर पुलिस की मौजूदगी में पंचायत भवन पर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया। मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ घायल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कल्यानपुर में ग्राम ठेगीप्रताप पुर निवासी कृष्ण कुमार शुक्ला पुत्र कमला प्रसाद का जमीनी विवाद ग्राम कल्यानपुर निवासी सतीशचंद्र, गिरीशचंद्र, दिनेशचंद्र एवं सुरेश चंद्र से काफी दिनों से चल रहा है। उक्त जमीनी विवाद में नायब तहसीलदार टांडा द्वारा आज जांच करने एवं मौके पर स्थल निरीक्षण करने ग्राम कल्यानपुर आए हुए थे । नायब तहसीलदार ग्राम प्रधान के दरवाजे पर ग्रामीणों का बयान दर्ज कर रहे थे इसी दौरान निरंकार तिवारी पुत्र सतीशचंद्र तिवारी पवन कुमार तिवारी पुत्र गिरीशचंद्र तिवारी एवं गिरीशचंद्र तिवारी व दिनेशचंद्र तिवारी ने दूसरे पक्ष के कृष्ण कुमार तिवारी को मारना शुरू कर दिया तथा उन्हें भद्दी भद्दी गलियां दिया और जान से मार डालने की धमकी दिया जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में पंचायत भवन पर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया। घायल कृष्ण कुमार शुक्ला ने थाने पर लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।