अंबेडकर नगर। अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव ममरेज पुर में संक्रमणी भूमि का बैनामा कराने के बाद भी बैनामा धारकों को कब्जा करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बैनामा धारकों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेज भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की है।
दौलतपुर निवासी सुमित्रा देवी पत्नी रामदास, चौरहिया समन्या निवासी मनोज कुमार, सदरपुर निवासी मुकेश व लढनपुर निवासी वासुदेव ने 15 विस्वा ममरेजपुर निवासी भागीरथी पुत्र जेठू से वर्ष 2014 में बैनामा कराया था जिसका दाखिल खारिज भी हुआ । इसके बाद भी गांव के अनिल कुमार, सुखीराम, शंभू, राजेश, मन्नू आदि लोगों ने जबरन कब्जा करना शुरू कर दिया। जब खाता धारक रुकवाने पहुंचे तो गाली गलौज देना शुरू कर दिया। ये लोग जमीन पर कब्जा लेने गए तो बाद में जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ही डांट फटकार कर भगा दिया गया,बाद में विपक्षी जबरन लेखपाल के मिली भगत से जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया, जिसकी शिकायत तहसील दिवस, थाना दिवस का पुलिस अधीक्षक, जिला अधिकारी के यहां किया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । मंगलवार को पीड़ित मनोज कुमार, मुकेश, वासुदेव ,सुमित्रा देवी कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मुलाकात किया बैनामा की जमीन पर कब्ज दिलाए जाने की मांग की, कहां की अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे