जलालपुर अंबेडकर नगर। शुक्रवार को जवान का शव गांव पहुचते ही कोहराम मच गया। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जवान को श्रद्धांजलि दी। वहीं परिजनों का करुण क्रंदन हर किसी को द्रवित कर दे रहा था। कटका थाना क्षेत्र के चिरैया डांड गांव निवासी फतेह बहादुर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल दसवीं बटालियन के प्रधान आरक्षी थे। कैंप शिफ्टिंग के दौरान पिकअप वाहन पर समान लाद कर रामचंद्र पुर थाने से पुडांग कैंप जा रहे थे। जो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पिकअप एक पेड़ से टकरा गई जिसमे इनकी मौत हो गई। मौत की खबर गुरुवार को गांव में पहुंचते ही हाहाकार मच गया। परिजनों ने रोना बिलखना शुरू कर दिया। इनकी पहली पोस्टिंग चंडीगढ़ में 1991 में हुई थी।छत्तीसगढ़ में इनकी पोस्टिंग 2001 में हुई थी। तबसे यहां ड्यूटी कर रहे थे।जवान का शव देखकर गांव वासियों की भी आंखे नम हो गयी।परिजनों व ग्रामीणों द्वारा पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार चहोडा घाट पर किया गया। पार्थिव शरीर को भियांव ब्लॉक के पूर्व प्रमुख रामनयन निर्दोष,पूर्व प्रमुख रामनगर बलराम समेत अन्य लोगों ने पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त किया।