जलालपुर अंबेडकर नगर। आखिरकार नहर में डूबे युवक का 18 घंटे बाद शव बरामद किया गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बताते चलें कि बीते गुरुवार को एक बिजली विभाग के कार्यदायी संस्था के कुछ मजदूर जलालपुर से कासिमपुर कर्बला उपकेंद्र पर कार्य करने के लिए जा रहे थे तभी कासिमपुर कर्बला स्थित शारदा सहायक नहर पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर चाय पीने के लिए चले गए जिसमें से दो युवक विकास पुत्र पप्पू व विकास पुत्र बलबीर जनपद मुरादाबाद निवासी ट्रॉली पर ही बैठे रह गये कुछ ही देर बाद ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार अचानक टूटकर गिर गया तार के गिरते ही विकास पुत्र पप्पू ट्राली से कूद गया तथा दूसरा विकास पुत्र बलवीर नहर में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा काफी खोजबीन किया गया परंतु कुछ आता पता नहीं चल सका अंत में पुलिस प्रशासन ने नहर में जाल लगाकर व नहर का पानी बंद कराकर युवक की तलाश शुरू किया। शुक्रवार सुबह घटना स्थल के पास ही पानी कम होने से शव दिखाई पड़ने लगा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।