अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चमुर्खा कटेहरी में सोमवार की दोपहर सरकारी बीयर व देशी शराब के ठेके पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ठेके के कर्मचारी द्वारा अहिरौली थाने पर इसकी सूचना दी गई। घटना स्थल पर पहुंची अहिरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कारवाही करने में जुट गई। मृतक युवक पवन कुमार मरथुआ सरैया थाना अहिरौली का निवासी था ।अहिरौली पुलिस द्वारा मृतक के परिवारीजन को घटना की सूचना दे दिया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।