◆ तीन साल पूर्व प्रेम प्रसंग में दूसरे प्रांत से शादी करके युवती को लाया था घर
मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना के अस्थना पूरे गढ़ा गांव के बाहर जंगल-झाड़ी में पेड़ से फंदे के सहारे एक युवक का शव लटकता मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, घटना की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है।
बता दे कि इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्थना पूरे गढ़ा गांव निवासी 26 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र स्व० कुंवर बहादुर सिंह का वृहस्पतिवार की शाम को शव गांव के बाहर जंगल-झाड़ी में फंदे से लटकता मिला है। घर पर न देखकर बेटे को खोजती पहुंची मां ने अपने बेटे का शव पेड़ की डाल से लटकता देखकर चीख-पुकार करने लगी। मां की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर देखा तो सूरज सिंह जंगल में झाड़ियों के बीच पेड़ की डाल से फंदे के सहारे लटका था। जिसे आनन-फानन में परिजनों द्वारा फंदे से उतरवाकर इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर लाया गया। जहां मौजूद सीएचसी अधीक्षक डॉ पंकज श्रीवास्तव ने मृत घोषित कर दिया है। जिसकी जानकारी सीएचसी अधीक्षक मिल्कीपुर द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवसागर चौधरी पुलिस फोर्स के साथ सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई है तथा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल ने बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की सभी पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा उक्त मामले अभी कोई तहरीर नहीं दी गई। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। सूरज सिंह कई वर्ष तक रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रांत में रहता था। मृतक के पिता की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है। वह चार भाइयों में सबसे छोटा भाई है। दूसरे प्रांत में रहने के दौरान वहीं एक युवती से प्रेम हो गया और प्रेम प्रसंग में शादी करके अपनी पत्नी के साथ घर आकर हंसी खुशी रहता था।