जलालपुर, अम्बेडकर नगर। बीते दिवस कुर्की बाजार के पास आम के बगीचे में पेड़ पर फंदे के सहारे लटके हुए शव की पहचान आलोक वर्मा निवासी ग्राम काशीपुर भगवतीपुर पुलिस चौकी अरिया के रूप में हुई है। मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कुर्की बाजार के पास बीते शनिवार को करीब चार बजे आम के बगीचे में कुछ लोग लकड़ियां बीनने के लिए गए थे। वहां पेड़ पर फंदे के सहारे लटक रहा युवक का शव देखा तो उनकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची सम्मनपुर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी थी। मौके पर जुटी भीड़ ने युवक के आत्महत्या की आशंका जताई थी। पुलिस शव की फोटो अन्य थानों में भेज कर पहचान कराने में जुटी थी। रविवार सुबह स्वजनों ने शव की पहचान आलोक वर्मा (22) वर्ष निवासी काशीपुर भगवतीपुर पुलिस चौकी अरिया कोतवाली अकबरपुर के रूप में की है। शव की पहचान के बाद स्वजनों में कोहराम मचा है। युवक यहां कब और कैसे पहुंचा इसकी किसी को जानकारी नहीं है। मौत का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।