बसखारी अंबेडकर नगर। बीते 18 जनवरी को संदिग्धावस्था में गायब हुई किशोरी का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब में उतरता हुआ पाये जाने से सनसनी फैल गई। बता दें बीते 18 जनवरी की रात को बसखारी थाना क्षेत्र की निवासिनी एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। मामले में परिजनों ने गांव में नेवासे पर रहने वाले आशीष निषाद पुत्र अशोक कुमार मूल निवासी बरौना जलालपुर के ऊपर बहला फुसलाकर कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था। बसखारी पुलिस मामले से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी व किशोरी की सकुशल पूर्वक वापसी के प्रयास में जुटी हुई थी। इसी बीच गुरूवार को गांव में स्थित एक तालाब में गायब किशोरी का शव उतारता हुआ पाया गया। पुत्री की मौत की खबर सुनकर रोते बिलखते हुए मौके पर परिजनों ने आरोपी और उसके परिजनों के ऊपर अपनी 17 वर्षीय पुत्री आर्या की हत्या कर कौडाही में स्थित तालाब में शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगने लगे। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।