जलालपुर अम्बेडकर नगर। किशोरी का शव दिन में ही घर के अंदर दुपट्टे के सहारे लटकता पाया गया। जिस से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को फंदे से नीचे उतार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रकरण कटका थानाक्षेत्र के रफीगंज का है।शनिवार को दिन में तीन बजे 14 वर्षीय रागिनी पुत्री रामजन्म का शव घर के अंदर टिनशेड की बल्ली से दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला। जिस समय किशोरी के शव घर मे लटकता मिला उस वक्त घर पर कोई नहीं था। पिता रामजन्म फेरी कर के बर्तन बेचने का काम करता है और वह घर पर नहीं था जब कि मां खेत में बथुवा तोड़ने गयी थी छोटा भाई शिवम भी घर पर नहीं था। बताया जाता है कि उसी समय किशोरी ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। किशोरी जनता जूनियर हाई स्कूल कुटिया रफीगंज में कक्षा 8 की छात्रा थी। रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उस ने अपना नाम भाषण देने के लिए लिखवाया था। इस बीच अचानक उस की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैतपुर थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।