Sunday, June 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याकमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला किशोर का शव

कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला किशोर का शव

Ayodhya Samachar


अयोध्या। तारून थाना क्षेत्र के कस्बे के बगल सराय शेख मोहमूद गांव में एक युवक का शव फांसी पर लटकता मिला है। मृतक आदर्श सिंह पुत्र राजकुमार सिंह अपने नाना हरिशंकर सिंह फौजी के साथ रहता था। परिजनों ने शव भोर में कमरे के अंदर पंखे से अंगौछे के सहारे लटकता हुआ परिजनों को दिखाई दिया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक थाना तारुन ओमप्रकाश राय उपनिरीक्षक मुन्नीलाल चौधरी सहित पुलिस फोर्स ने शव को फंदे से निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

मृतक के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है । आसपास के लोगों के मुताबिक सुबह जब आदर्श कि कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने बड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा तो देखा अंदर वह फंदे से लटका हुआ था। मृतक बचपन से ही अपने नाना के साथ सराय शुखपुर मोहम्मद में रह रहा था। शुक्रवार को उसकी मां भी आई थी । मृतक के नाना हरिशंकर सिंह फौजी अंबेडकर नगर जनपद के दुल्लापुर गांव के निवासी थे। जो विगत कई वर्षों से यहां आकर रह रहे थे । मामले में प्रभारी निरीक्षक थाना तारुन ओमप्रकाश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है । शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है । पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments