जलालपुर अंबेडकर नगर। कटका थाना क्षेत्र के रामनगर मार्ग न्यौरी स्थित कृष्णा पाली क्लीनिक में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब वहां कार्यरत एक नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतका की पहचान 22 वर्षीय रूबी पुत्री मुन्नी लाल निवासी दुल्हूपुर सिहोरिया, थाना कटका, के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार रूबी कृष्णा पाली क्लीनिक पर नर्स के रूप में कार्यरत थी और क्लीनिक के ऊपर बने कमरे में ही रहती थी। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह उसने खाना बनाया और सभी स्टाफ ने भोजन किया। लेकिन दोपहर के समय तीसरी मंज़िल पर छत के ऊपर जाने वाली सीढ़ियों के पास लगे एक पाइप से दुपट्टे के सहारे उसका शव लटका मिला। घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि शव को पुलिस के पहुंचने से पहले ही फंदे से नीचे उतार लिया गया था। मृतका के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। यह क्लीनिक समडीह निवासी पिंटू निषाद के स्वामित्व में बताया जा रहा है। कटका थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।