अम्बेडकर नगर । सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कजपुरा गांव में शुक्रवार को तालाब में बालक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कजपुरा गांव के मोहम्मद फरीद का आठ वर्षीय बालक मोहम्मद मोनिस अपने घर के पास गुरुवार की सुबह करीब छह बजे पिता के साथ खेत में धान की बाल बीनने गया था। करीब दो घन्टे बाद वहां से बिना किसी को बताए अकेले अपने घर की तरफ निकल पड़ा। खेत में बाल बीनने के बाद पिता मो. फरीद जब घर पहुंचा तब तक उसका बालक घर नहीं मिला, इससे परिजन परेशान हो उठे और इधर उधर ढूंढने लगे लेकिन देर रात तक बालक का कोई पता नहीं चल सका। किसी अनहोनी की आशंका में शुक्रवार की सुबह खेत के पास स्थित तालाब के नजदीक जब पिता पहुंचा तो तालाब में बालक का शव उतराता मिला। जिसे देख कर वह सन्न हो गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। शव मिलने की खबर सुनकर परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि घर आते समय बालक का पैर फिसलकर तालाब में चला गया होगा, जिससे तालाब में डूबकर बालक की मौत हो गई। जबकि बालक की तलाश करते हुए ग्रामीण गुरुवार को ही इसी तालाब में खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। हल्का लेखपाल मोहसिन रजा व कानूनगो मिश्रीलाल कन्नौजिया समेत प्रधान प्रतिनिधि आफताब हुसैन ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की और आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सम्मनपुर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तालाब में मिले बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।