Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजिले में धूम धाम से मनाया गया पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब...

जिले में धूम धाम से मनाया गया पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस

अम्बेडकर नगर। गुरूवार को पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस जिले में धूम धाम से मनाया गया। जन्मदिवस की पूर्व संध्या से ही नगर की सड़कें गली मोहल्ले रोशनी से जगमगा उठे।जगह जगह कुरान खानी दुरूद पाक पढ़ने के अलावा महफिले मिलाद शरीफ नातिया मुकाबले का आयोजन हुआ। टांडा में दिन में तीन बजे एक विशाल जलूसे मोहम्मदी निकाला गया। जो देर रात्रि में समाप्त होगा।

जन्मदिवस के अवसर पर मोहल्ला कस्बा जामा मस्जिद दरगाह हजरत ऐमादुदीन से मरकज अंजुमन गुलामाने मुस्तफा की अगुवाई में जलूसे मोहम्मदी निकला। जिसमें नगर के विभिन्न मोहल्लों की 54 अंजुमने शामिल हुई।जलूस में लोग पैगम्बर की शान में नातिया कलाम पढ़ते व नारे लगाते चल रहे थे। मरकज कमेटी के रोक के वावजूद जुलूस में डी जे का जमकर प्रयोग किया।जलूस छोटी बाजार, जुबेर चौराहा, चौक घण्टाघर, छज्जापुर होते हुए अलीगंज से फत्तू पट्टी, ताज तिराहा होते हुए मोहल्ला सकरावल से कश्मिरिया चौराहे से दरगाह हजरत मौलाना हक्कनी शाह की दरगाह तलवापार पर सलाम दुआ के बाद समाप्त होगा। इस अवसर पर नगर के मोहल्ला हयातगंज के गंज में नातिया मुकाबला बीती रात्रि में आयोजित किया गया। जिसमे अच्छा कलाम पढ़ने वालों को पुरस्कार दिया गया।वही मोहल्ला सकरावल गोठ में महफिले मिलाद शरीफ सम्पन्न हुआ और जगह जगह मस्जिदों में दरूद खानी हुई।जलूस की अगुआई पेश इमाम ईदगाह टाण्डा मौलाना मुख्तार अहमद ,मदरसा मन्ज़रे हक के प्रबंधक हाजी अशफाक अहमद,आदारेय शरायीया के मौलाना फ़ैयाजुद्दीन ,जलूसे में इस बार टाण्डा नगर के मोहल्ला सकरावल के मूल निवासी और जामये अजहर यूनिवर्सिटी मिस्र में प्रोफेसर मौलाना व्हीदुज्जमा अजहरी भी शामिल रहे।मरकज कमेटी अध्यक्ष मो0 आरिफ , सिकरेटरी फजले रब अंसारी, बुनकर नेता मोहम्मद कासिम अंसारी, मुसाब अजीम,सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, नगर अधयक्ष सैय्यद कसीम अशरफ ,हेलाल अशरफ एडोवकेट, कांग्रेस नेता अजय सिंह कप्तान सिंह शकील अहमद अंसारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर नगर के मोहल्ला मुबारकपुर में भी कृषि सेल्स कारपोरेशन के पास से एक जलूसे मोहम्मदी निकल कर अपने पूर्व निर्धारित मार्गों से होता हुआ पीली कोठी के पास समाप्त हुआ। जलूस में पेश इमाम ईदगाह मुबारक पुर कारी सिराज अहमद,हाजी मो0 जावेद, फिरोज अहमद अंसारी,तौफीक इदरीसी आदि थे।इसी कड़ी में ग्राम रसूल पुर मुबारकपुर में भी जलूसे मोहम्मदी निकाला गया।इस अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।जलूस में एस डी एम सचिन यादव ,सीओ संजय नाथ तिवारी ,कोतवाल अमित प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अलीगंज बृजेन्द्र शर्मा के अलावा कई थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी मौजूद रही।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments