जलालपुर अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई जा रही शिकायत पर गलत जांच आख्या लगा कर शासन प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला भियांव ब्लॉक के शिवपाल ग्राम पंचायत में देखने को मिला है । जिसमें एक बार प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी को अपात्र तथा दूसरी बार उसे पात्र दिखा दिया गया ।जांच अधिकारी द्वारा लगाए गए भ्रामक रिपोर्ट से इसकी विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। विदित हो कि गांव निवासिनी विजयलक्ष्मी दुबे ने बीते वर्ष फरवरी माह में सुधा पत्नी दीपक के संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना का नाजायज लाभ देने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई थी । जिसकी जांच एडीओ आईएसबी प्रदीप कुमार दुबे अवर अभियंता अशोक कुमार यादव और सचिव रंजय कुमार ने की थी। जिसमें सुधा को अपात्र दिखाया गया था जब अपात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री योजना की धनराशि वापस लेने की पुनः शिकायत दर्ज कराई गई तो जांच अधिकारी एडीओ पंचायत समाज कल्याण विशाल यादव सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकीय शिव प्रकाश मिश्रा द्वारा जांच में पात्र दिखा दिया गया। अब एक ही प्रकार की शिकायत में दो अलग-अलग जांच रिपोर्ट आने से किसकी रिपोर्ट सही है किसकी गलत है। विजयलक्ष्मी दुबे ने शिकायत दर्ज करा कर संबंधित जांच अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।