◆ एक करोड़ 39 लाख रुपए खर्च कर होगा जलाशय का सौंदर्यीकरण
@ दुर्गेश पाण्डेय/ सुभाष गुप्ता
अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा में निजाम बदलने के कुछ ही महीनो में विकास की स्पष्ट झलक दिखाई पड़ रही है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में जहां साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। वही एक शिकायत पर नल, नाली, सड़क की मरम्मत आदि कई विकास कार्यों को नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता स्वयं संज्ञान में लेते हुए लोगों के सुख-दुख में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। बरसों से सपा बसपा के कब्जे में रही नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा दिलाने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता की देखरेख में विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर नगर पंचायत को एक मॉडल नगर पंचायत के रूप में पेश करने का काम शुरू कर दिया गया है। नगर पंचायत के विकास के क्रम में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से जलाशय के सौन्दर्यीकरण की रूपरेखा भी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा ने तैयार कर ली है। अमृत योजना फेस टू के अंतर्गत जलाशय के सौंदरीकरण के लिए एक करोड़ 39 लाख रुपए खर्च करने का बजट बनाया गया है। धार्मिक आस्था का केंद्र रहे नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा हो रहे तालाब के सौन्दर्यीकरण से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए तालाब के चारों तरफ सीढ़ियो का निर्माण, दूधिया रोशनी,फूल व छायादार वृक्षों के साथ बैठने के लिए चारों तरफ बेंच भी लगाए जाएंगे।
धार्मिक आस्था के साथ जलाशय सौन्दर्यकरण से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा स्थित मखदूम साहब के अस्ताने पर प्रतिवर्ष लाखों जायरीनों जियारत के लिए आते हैं। शासन व नगर पंचायत के द्वारा जलाशय के सौन्दर्यीकरण की पहल से क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। और आने वाले जायरीन एवं स्थानीय लोग पर्यटन का भी लाभ उठा सकेंगे।
जलाशय सौन्दर्यकरण का शीघ्र शुरू होगा कार्य-ओमकार गुप्ता
एक करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से जलाशय का होने वाला सौद्रयीकरण का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। जलाशय के सौंदर्यीकरण से धार्मिक आस्था को आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों के लिए खुशनुमा वातावरण तैयार होगा। अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि अमृत सरोवर योजना फेज टू के तहत जलाशय के सौन्दर्यीकरण के कार्य कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।