जलालपुर अम्बेडकर नगर। क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्य ने कोतवाली जलालपुर के अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर में बन रहे भवन निर्माण में देरी होने पर नाराजगी प्रगट कर कार्य को शीघ्र पूरा कर लेने की नसीहत सम्बन्धित को दी। शुक्रवार थाना पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने कार्यालय से लेकर पूरे थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।उन्होंने माल खाना में सुरक्षित रखे सामानों साक्ष्यों को देखा और उसका मिलान कराया। परिसर की साफ सफाई के साथ पुलिस कर्मियों के लिए बन रहे आवास और कार्यालय को देखा और ठेकेदार को समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। आगंतुक रजिस्टर उनकी समस्याओं और उस पर लगाई गई आख्या से मिलान कराया। रजिस्टर में दर्ज कुछ पीड़ितो से मोबाइल पर बात कर पुलिस व्यवहार के प्रति जानकारी लिया। लंबित विवेचना, मुख्यमंत्री संदर्भित शिकायतो के गुणवत्ता परक निस्तारण का भी आदेश दिया। मेस के निरीक्षण में भोजन की गुणवत्ता देखा।इस दौरान कोतवाल संतोष कुमार सिंह समेत अन्य उपनिरीक्षक और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।पूर्व में कोतवाली पहुंचने पर सीओ को सलामी दीगयी।निरीक्षण को लेकर कोतवाली को विशेष रूप से सजाया गया था। निरीक्षण में सब कुछ दुरुस्त मिलने पर कोतवाल समेत पूरे स्टाफ ने राहत की सांस ली।