◆ गांव की सफाई के लिए कभी नहीं दिखता सफाई कर्मी
अंबेडकरनगर। विकास खंड कटेहरी के ग्राम पंचायत पाती के मजरे बंन्हा दैत में सफाई कर्मचारी की मनमानी के चलते साफ-सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत भी की परंतु अधिकारियों की उदासीनता के चलते मनमानी जारी है।
ग्राम पंचायत पांती की आबादी करीब 2 हजार है। गांव को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए यहां एक सफाई कर्मी की तैनाती है। सफाई कर्मचारी की मनमानी का आलम यह की नाली, खडंजों की साफ सफाई की बात तो दूर सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की जरूरत भी नहीं समझी जा रही है। इसके चलते पंचायत भवन, बुढ़वा बाबा स्थान व विद्यालय परिसर गंदगी की चपेट में हैं। बारिश के समय में भी सफाई न होने के चलते स्थिति और खराब हो गई है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से इसकी शिकायत करते हुए सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करने व साफ सफाई व्यवस्था बेहतर करने की मांग की है।