अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के भरथुआ बाजार के एक दुकानदार ने बृहस्पतिवार की सुबह छिनैती का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया था। दुकानदार की तरफ से अहिरौली थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत किए जाने कि माँग गई थी। दुकानदार आशीष उपाध्याय ने लिखित शिकायत में काउंटर पर बैठकर एक ग्राहक को लगभग पचास हजार रूपए देने के लिए गिनती कर ही रहे थे। कि इतने में नामजद आरोपी ने पहले से घात लगाए हुए दुकानदार आशीष से पचास हजार रूपए सुबह 8ः00 बजे ही रुपए छीन कर वा मारने पीटने की बात को लेकर तहरीर मे बताई है।
वहीं जब सुबह ही जैसे छिनैती से सम्बन्धित मामले की जानकारी थाना अध्यक्ष अहिरौली सुनील पांडे को हुई तो तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि दोनों लोगों के बीच आपसी कुछ मामले को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें शिकायत कर्ता द्वारा तहरीर के अनुसार जाँच की गई तो मामला छिनैती जैसा नही मिला। जाँच मे मामला असत्य पाया गया।