अंबेडकर नगर। कर्ज से परेशान एजेंसी मालिक ने बीमा की राशि प्राप्त करने के लिए चोरी की कहानी स्वयं रची थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी एजेंसी मालिक उलझता चला गया। पुलिस ने एजेंसी मालिक की निशान दही पर छः मोटर साइकिल को बरामद करते हुए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अहिरौली थाना क्षेत्र के अशरफपुर बरवा बाजार में बीते 15 मार्च को अक्सा ऑटो सर्विस सेंटर पर आधा दर्जन बाइक चोरी होने का आरोप लगाते हुए एजेंसी मालिक ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। पुलिस अधीक्षक ने घटना का अतिशीघ्र अनावरण किए जाने को लेकर स्वाट टीम सहित अन्य टीमों का गठन किया गया था।
पुलिस के साथ साथ फोरेंसिक टीम एजेंसी पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो मालूम पड़ा कि न तो एजेंसी का ताला टूटा है और न शटर पर किसी प्रकार के तोड़ने आदि का कोई निशान है यहां तक कि एजेंसी का कैमरा भी बंद पड़ा है और एजेंसी के अंदर का सामान सुरक्षित पड़ा था,जो समान की चोरी दिखाई गई उसके अलावा सबकुछ अपने यथा स्थान पर पड़ा था जिससे पुलिस के साथ साथ आम जनमानस में भी चर्चा शुरू हो गई कि चोरी की घटना मनगढ़ंत गढ़ी है जिस पर अहिरौली पुलिस ने काम करना शुरू किया और आसपास लगे सी सी टी वी को खंगाला तो अपने ही बुने जाल में खुद एजेंसी मालिक अब्दुल्लाह अंसारी उर्फ मुन्ना फंस गए। मंगलवार अहिरौली पुलिस ने चोरी हुई छः बजाज पल्सर बाइक को एजेंसी के पीछे कमरे से ही बरामद करते हुए एजेंसी मालिक को गिरफ्तार किया। घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर के किया।