जलालपुर अंबेडकर नगर। बिजली चेकिंग के दौरान के जेई के साथ मारपीट, गाली गलौज करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए करवाई किया है। विदित हो कि बीते सोमवार को नेवादा विद्युत उपकेंद्र के जेई रोहित कुमार अपने कर्मचारियों के साथ शिवपाल गांव में चेकिंग अभियान के तहत चेकिंग करने गए थे जहां चेकिंग के दौरान जेई रोहित कुमार व अन्य लोगों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने जेई रोहित कुमार की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था जिसके क्रम में पुलिस ने शिवपाल गांव निवासी अजय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह व अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट जलालपुर में पेश किया गया। वही गांव निवासिनी ने बिजली कर्मियों पर विभिन्न आरोप लगाते हुए जैतपुर थाने में तहरी दिया है । जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।