जलालपुर अंबेडकर नगर। दर्ज मुकदमे में आरोपी से पूछताछ करना पुलिस को महंगा पड़ गया पूछताछ के दौरान आरोपी ने सिपाही के साथ मारपीट करते हुए पटक दिया तथा मोटरसाइकिल की डिग्गी को क्षतिग्रस्त करते हुए थाने में घुस कर हत्या करने की धमकी दिया। पुलिस की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध जलालपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। जलालपुर कोतवाली के आरक्षी रोहित सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार को मैं और हेड कांस्टेबल अशोक कुमार बिंद रेसर मोबाइल से दर्ज मुकदमे में विशाल जायसवाल निवासी मोहल्ला यादव चौराहा थाना जलालपुर से यादव चौराहा पर पूछताछ किया जा रहा था वह अचानक अमादा फौजदारी होकर मेरी वर्दी का कालर पकड़कर गंदी-गंदी गाली देने लगा। मैं जब तक कुछ समझ पाता वह आक्रामक होकर मेरी उंगली मरोड़ कर मुझे पटक दिया तथा लात घूसो से काफी मारा पीटा जिससे मेरे में हाथ में काफी चोटें आई ।मेरी मोटरसाइकिल की डिग्गी भी तोड़ दिया तथा कहा की थाने में घुसकर हत्या कर देंगे मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया जिससे मेरी जान बच सकी। जलालपुर पुलिस ने पीड़ित सिपाही की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।