Thursday, May 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरबीएनकेबी पीजी कॉलेज में 15 दिवसीय सुगम संगीत कार्यशाला का हुआ रंगारंग...

बीएनकेबी पीजी कॉलेज में 15 दिवसीय सुगम संगीत कार्यशाला का हुआ रंगारंग समापन


अंबेडकर नगर। जिला मुख्यालय स्थित बीएनकेबी पीजी कॉलेज, अकबरपुर में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, बीएनकेबी कॉलेज एवं संत गोबिंद साहब कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय सुगम संगीत कार्यशाला का समापन प्रशिक्षुओं की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कार्यशाला के समापन समारोह में श्रोताओं ने संगीत के विविध रंगों का आनंद लिया।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि प्रो. जे.बी. सिंह (प्राचार्य, पं. रामलखन शुक्ल राजकीय डिग्री कॉलेज), जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह, प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय और श्रीमती उपमा पांडेय द्वारा किया गया। स्वागत भाषण प्रो. सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. जे.बी. सिंह ने कार्यशाला की सफलता पर बीएनकेबी महाविद्यालय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह ने कहा कि संगीत की यह कार्यशाला विद्यार्थियों के भीतर नई ऊर्जा का संचार करती है और जीवन में संतुलन प्रदान करती है। प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने प्रशिक्षुओं की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रस्तुति में मेहनत की झलक स्पष्ट दिखाई दी।

कार्यशाला के संयोजक वागीश शुक्ल ने बताया कि प्रशिक्षक सचिन गिरि के निर्देशन में प्रतिभागियों ने विभिन्न रागों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। सरस्वती वंदना, “नगरी हो अयोध्या सी”, “अमवा का डरिया पर”, “बड़ा नीक लागे बलमवा के गांव रे”, और “साथ छूटेगा कैसा मेरा आपका” जैसी ग़ज़लें, भजन और लोकगीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

समारोह का संचालन रिंकू द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर हरेन्द्र यादव (प्राचार्य, जीआईसी अकबरपुर), प्रो. श्वेता रस्तोगी, डॉ. शशांक मिश्र, धनंजय मौर्य, विवेक तिवारी, अंचल चौरसिया, अमित कुमार, अरविंद यादव, डॉ. रवि कुमार समेत अनेक शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यशाला में अन्नू गौर, ज्योति, श्वेता सिंह, आयुष श्रीवास्तव, आदित्यानंद, गौरव शुक्ल, पीयूष विश्वकर्मा, शिल्पी मिश्रा, साक्षी विश्वकर्मा, अनुपम शर्मा, यशोदा श्रीवास्तव, हर्षिता सिंह, अरिन गुप्ता, मधु त्रिपाठी, ज्योति, करूणाशंकर पाण्डेय, ज्योति निषाद, आकांक्षा तिवारी, निधि, अंतिमा साहू, कामिनी त्रिपाठी, रिंकू द्विवेदी, रेनू त्रिपाठी, रीशू प्रजापति, शालू, रानी कुमारी, शुभम पाण्डेय, अवंतिका पाण्डेय, महिमा, नेहा परवीन, श्रेया, चांदनी यादव, सृष्टि सिंह, खुशी पाण्डेय, प्राची शुक्ला, सौम्या यादव, प्रिया उपाध्याय, रोली पाल, साक्षी पाण्डेय सहित अनेक प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने कार्यशाला की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजकों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments