आलापुर अंबेडकर नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 120वें एपिसोड को भाजपाइयों ने विभिन्न शक्ति केंद्रों पर सुना। पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा के सदस्य अभिषेक कनौजिया के निर्देशन में उनके मंडलों के विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना गया। बातचीत में अभिषेक कनौजिया ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है और आज से भारतीय नववर्ष का भी आरंभ हो रहा है। इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने आने वाले दिनों में होनी वाली गर्मी की छुट्टी को लेकर बच्चों को कई सुझाव दिए। प्रधानमंत्री के मन की बात को मोनू मोदनवाल के आवास पर गंगा मिश्रा, संतोष पांडे, अभय सिंह मोनू, राहुल सिंह, पप्पू सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बात को सुना।