मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 126 लोगों ने अपनी शिकायत की जिनमें से मात्र 2 मामलों का ही त्वरित निस्तारण हो सका। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरियम निवासी पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह ने पशुचर के खाते की भूमि में स्थित यूकेलिप्टस सहित कीमती पेड़ों को गांव के कुछ लोगों द्वारा चोरी से कटवाकर पार कर दिया गया है। पूर्व प्रधान ने अवैध कटान कराते हुए चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है। संपूर्ण समाधान दिवस महेश औपचारिकता में निपटा। सभागार में रखी कुर्सियां अधिकारियों एवं जिम्मेदार कर्मचारियों के इंतजार में बाट जोहती रहीं। इस मौके पर कुमारगंज निबंध रेंज अंतर्गत कुचेरा बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव व पूर्ति निरीक्षक मुईद खान सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।